पिपरिया। पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आमजन को सायबर अपराध से बचाने सायबर जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान मोबाइल हैकिंग, वाइस क्लोनिंग, एटीएम, डेबिट कार्ड क्लोनिंग, फेसबुक इंस्टाग्राम ट्ििवटर आईडी हैकिंग सहित अनेक जानकारियों देकर सतर्क रहने को कहा।
एसपी गुरकरण सिंह के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्टेशन रोड पिपरिया विजय सनस की टीम में शामिल उपनिरीक्षक अमित भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र ओनकर, प्रधान आरक्षक रवीश बोहरे, साजिद खान, महिला प्रधान आरक्षक रीता शाह, आरक्षक मनोज करोचे, नरेश मलिक, प्रदीप यादव, धनेंद्र चौहान, राधेश्याम, महिला आरक्षक वंदना, इशिका दुबे ने वृद्ध जन, युवाओ एवं आम जनता को साइबर अपराध से बचाने हेतु साइबर जागरूकता अभियान चलाया।
इस दौरान मोबाइल हैकिंग स्वॅपिंग फेक आईडी, वॉइस क्लोनिंग एटीएम डेबिट कार्ड क्लोनिंग, फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर आईडी हैकिंग, केवायसी अपडेट फ्राड, ऑनलाइन लिंक फ्रॉड, लिंक डिवाइस कर फ्रॉड करने से बचाने संबंधी सलाह दी एवं ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 1930, जिला नर्मदापुरम साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन नंबर 7049126590 के माध्यम से सहायता प्रदान करन और त्वरित कार्रवाई हेतु आम जनता को जागरूक किया।