जीनियस प्लेनेट के कराते खिलाडियों ने जीता मैडल

Post by: Rohit Nage

Karate players of Genius Planet won medals

इटारसी। विगत दिनों जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में जीनियस प्लेनेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल इटारसी के छात्र मोहम्मद अरमान सिद्दीकी, हर्ष नितिन यादव एवं विनय नोरिया का चयन हुआ।

प्रतियोगिता 19 से 21 नवंबर को जयपुर राजस्थान में खेली गई। प्रतियोगिता में तीनों ही छात्रों ने मैडल प्राप्त किया। मोहम्मद अरमान सिद्दीकी ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया, हर्ष नितिन यादव ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया, विनय नोरिया ने ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किया। कराटे कोच रवि साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता के बाद जो भी खिलाड़ी पदक प्राप्त करता है, तो उसे नगद राशि भी दी जाती है।

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाडियों का चयन किया जाएगा। इस खुशी के अवसर पर जीनियस प्लेनेट सीनियर सैकंड्री स्कूल के संचालक मोहम्मद जाफर सिद्दीकी, श्रीमती मनीता सिद्दीकी, प्राचार्य विशाल शुक्ला एवं समस्त स्टाफ ने बच्चों को बधाइयां दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

error: Content is protected !!