स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 : सिंगल यूज पॉलीथिन पर चलाया जनजागरूता अभियान

Post by: Rohit Nage

Swachh Survekshan 2024: Public awareness campaign launched on single use polythene

नर्मदापुरम। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नगरपालिका की टीम द्वारा सक्रियता से शुरू कर दी है। बाजार क्षेत्र में सिंगल यूज पालिथिन पर विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत व्यापारियों को समझाइश दी जा रही है। साथ ही उन्हें सिंगल यूज पालिथिन से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण की जानकारी भी दी जा रही है।

नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले और राजस्व सभापति निर्मला हंस राय के मार्गदर्शन में नपा द्वारा बाजार क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान के तहत व्यापारियों की दुकानों पर जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के तहत समझाइश दी गई जिन व्यापारियों की दुकानों से अमानक स्तर की पालिथिन पाई गई उस पर जुर्माना किया गया।

सिंगल उपयोग प्लास्टिक प्रतिबंध है किसी भी दुकानदार द्वारा पॉलिथीन आदि का उपयोग करना, विक्रय करना एवं भंडारण करना प्रतिबंधित है। स्वछता निरीक्षक कमलेश तिवारी, विशाल शर्मा,राजेश दीवान एवं आईईसी टीम से अकबर, ज्ञानसिंह, केशव सोलंकी शामिल रहे।

error: Content is protected !!