- – वेस्ट मटेरियल से बनाये डेकोरेटिव मटेरियल व गिफ्ट आइटम्स
इटारसी। साईं विद्या मंदिर न्यास कॉलोनी में आज बच्चों ने दीपावली महोत्सव मनाते हुये विभिन्न कक्षाओं में आयोजित प्रतियोगिताओं में भागीदारी की। प्रभारी मनीषा गिरोटिया ने बताया इस अवसर पर नर्सरी के बच्चों ने दीया ड्राइंग, केजी में दीया ड्राइंग, केजी 2, में कैंडल डेकोरेशन, फस्र्ट सैकंड व थर्ड क्लास में दीया डेकोरेशन, 4-5 कक्षा में थाली डेकोरेशन तथा कक्षा 6,7,8 में व्यर्थ वस्तुओं से वंदनवार, गिफ्ट वस्तुऐं, फूल, विभिन्न वस्तुओं व रंग से विभिन्न प्रकार की रांगोली जमीन पर उकेरी और मां लक्ष्मी का आव्हान किया।
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को देखते हुए निर्णायक रूपा शुक्ला व प्रतिभा पटैल ने कक्षावार चयन किये। कक्षा 1 से अमायरा अली प्रथम, दिव्यांश कदम द्वितीय, गौरव राजपूत तृतीय, कक्षा 2 से आकृति मालवीय प्रथम, वंशिका सेन द्वितीय, मौली साहू तृतीय, कक्षा 3 से सुनिष्टी नंदमेहर प्रथम, यदिति अग्रवाल द्वितीय, दिशा पटैल तृतीय, कक्षा 4 से महिमा मांझी प्रथम ,श्रेयांश सोनी द्वितीय, दुर्गा शुक्ला तृतीय, लीलाधर मालवीय को सांत्वना) कक्षा 5 से आराध्या सोनकर प्रथम, हर्षिका राठौर द्वितीय, आशुतोष मालवीय तृतीय, अनय सिंग व अतिवीर जैन को सांत्वना) पुरस्कार मिला।
इसी तरह से कक्षा 6, 7 व 8 से इशिका मंडल, पूर्वी सोनी, युवराज सराठे, प्रतीक देवनाथ, प्रख्यात चौरे प्रथम, रिनाज़ अली, अंशिका चौरे, सोनाक्षी रॉय, दक्ष कुशवाह, अभिनव चौरे द्वितीय, आस्था परिहार, फिजा शाह, चित्रांशी चौरे, अंजलि मेहतो, आराध्य बाजपेयी तृतीय, अजीम खान, दामिनी कश्यप, देव कटारे, अदिति सेन को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।