सर्प मित्र कुरैशी टीम ने किया विशालकाय अजगर का रेस्क्यू

Post by: Rohit Nage

Sarp Mitra Qureshi team rescues giant python

इटारसी। ऑर्डनेंस फैक्ट्री के पास नानूपुरा घोडाकेंप गांव में रात में 1.45 बजे एक महिला ने 15-16 फिट लंबा सांप देखा, जिससे गांव में दहशत फैल गई।

शिवकुमार यादव ने सर्प मित्र आमिर कुरैशी को सूचित किया, जो अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्नेक (इंडियन रॉक पायथन या अजगर) का सुरक्षित रेस्क्यू किया। सर्प मित्र आमिर कुरैशी ने बताया कि सांप की लंबाई 15-16 फिट और वजन 80 किलो है।

रेस्क्यू के बाद सांप को गांव से 1 किलोमीटर दूर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। इस रेस्क्यू में आमिर कुरैशी की टीम के सदस्यों में आयुष राजपूत, लक्की यादव, विपुल उईके और दीपक पावर शामिल थे।

error: Content is protected !!