इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा मान्यता चुनावों को लेकर रेलवे कर्मचारियों से लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है। इस कड़ी में आज संघ के नेताओं ने पवारखेड़ा, नर्मदापुरम, बुदनी में जाकर रेलकर्मियों से जनसंपर्क करके संघ के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया है।
संघ के महामंत्री अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे के मार्गदर्शन में आज मुख्य शाखा अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, सचिव योगेश चौरे एवं मुख्यालय कार्यकारी सदस्य राजेश गौर के नेतृत्व में मुख्य शाखा इटारसी के पदाधिकारियों ने पवारखेड़ा, नर्मदापुरम, बुधनी का दौरा किया। पोस्टर, बैनर, पंपलेट लगाए और वितरित किए। मान्यता के चुनाव 4,5 और 6 दिसंबर को हैं। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ पांडे, संगठन सचिव विकास कश्यप, उपाध्यक्ष रविंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष हरी अहिरवार, सहसचिव शमशेर, उपाध्यक्ष अजहर, दिनेश मौर्य उपस्थित रहे।
इस दौरान संघ के कर्मचारी नेता छोटे-छोटे डिपो, पार्सल ऑफिस, बुकिंग ऑफिस, इलेक्ट्रिकल ऑफिस में जाकर कर्मचारियों से मिले। पवारखेड़ा स्टेशन पर सैकड़ों ट्रैकमैन, प्वांइट्समैन ने समस्या बताई कि जब से पवारखेड़ा स्टेशन पर साइडिंग बनी है, कोर्ड लाइन प्रारंभ हुई है पॉइंट्स मैन साथियों से ही गार्ड की पेटी उठाई जा रही है, रेलवे के अधिकारियों द्वारा प्राइवेट कर्मचारी का पैसा पास कराकर पेटी उठाने का कार्य प्राइवेट कर्मचारियों को दिया है लेकिन वहां पर डिपो प्रभारी द्वारा अनियमितता की जा रही है, जो प्राइवेट कर्मचारी हैं, उनको अन्यत्र स्थान पर कार्य कराया जा रहा है और गाड्र्स की पेटी प्वाइंट्स से उठवाई जा रही है जिससे पॉइंटमेंट कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ एक तरफ ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रहा है, दूसरी तरफ यह भी मांग कर रहा है कि पवारखेड़ा स्टेशन पर जो पेटी उठाने के लिए कांटेक्ट दिया है उसकी विजिलेंस जांच की जाए। मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने मांग की है कि इस ज्वलंत मुद्दे पर कार्रवाई की जानी चाहिए। वेस्ट सेंट्रल मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया एवं जांच की मांग की है।