जेएल वर्मा स्मृति अंडद-13 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ

Post by: Rohit Nage

JL Verma Smriti Andad-13 Inter District Cricket Competition started

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम डिवीजन क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जेएल वर्मा स्मृति अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसएस रावत के ने किया। श्री रावत ने खिलाडिय़ों को क्रिकेट के हर फॉर्मेट के संबंध में बताया एवं कहा कि जीवन में ईमानदारी से मेहनत करने से सफलता अवश्य मिलती है।

नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच नर्मदापुरम जिला एवं हरदा जिला के मध्य प्रारंभ हुआ जिसमें नर्मदापुरम टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और प्रथम पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 317 रन बनाए। नर्मदापुरम टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आदर्श शर्मा ने 75 रन, शंशाक दुबे ने 74 रन का योगदान दिया ।

हरदा की ओर से गेंदबाजी करते हुए मानस चौरे तथा अंश निकुंभ ने 3-3 विकेट लिए सात्विक वर्मा ने 2 विकेट का योगदान दिया। इसके पश्चात हरदा टीम ने प्रथम पारी में बल्लेबाजी करते हुए आज के दिन के खेल के समाप्त होने तक 8 विकेट खोकर 15 रन बना लिए थे। नर्मदापुरम टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए दिव्यांश गालर ने 6 विकेट तथा शशांक दुबे ने 2 विकेट का योगदान दिया, मैच की आगे की पारी प्रात: प्रारंभ होगी।

इस अवसर राजेश चौरे, योगेश परसाई, कुलभूषण मिश्रा, अनंत तिवारी, मनोहर बिलथरिया, दिलीप नामदेव, संजय नाफड़े, चेतन राजपूत उपस्थित थे। मैच के अंपायर विष्णु बोरासी एवं फजल खान, नीरज गौर, गजेन्द्र सालोकी, शैलेंद्र सिंह पवार, आकाश चौरे एवं संगठन के सभी सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!