इटारसी। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने आज पुरानी इटारसी में बन रहे वीर सावरकर स्टेडियम निर्माण की गति को तेज करने के निर्देश निरीक्षण के दौरान दिए। वे यहां दोपहर में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे, अभी यहां पर स्टेडियम की बैठक व्यवस्था का निर्माण कार्य चल रहा है।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री आदित्य पांडे, कॉन्टैक्टर दीपू अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे। इसी तरह सुबह वार्ड 25 और 26 का सघन निरीक्षण नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड के पार्षद शुभम गौर और कुंदन गौर मौजूद थे।
यहां सफाई व्यवस्था के अलावा वार्ड क्रमांक 25 में पानी की समस्या उत्पन्न थी। जिसे ठीक करने के निर्देश नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने दिए हैं। यहां एक टेबल खराब हो गया है। और एक से गंदा पानी आ रहा है। अभी अन्य ट्यूबवेल से पाइपलाइन के जरिए समस्या ग्रस्त एरिया में पानी दिया जाएगा।