नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जेएल वर्मा मेमोरियल ट्रॉफी अंडर-13 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे मैच में नर्मदापुरम टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बना कर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से आरुष उपाध्याय ने सर्वाधिक 50 रन की पारी खेली तथा प्रज्ञान थापक ने 30 रन बनाए।
बैतूल टीम की ओर से देवांशु चौहान ने सर्वाधिक 6 विकेट, कृष्ण ने 2 विकेट लिए। बैतूल टीम ने पहली पारी में खेलते हुए 246 रन पर ऑल आउट हुई। बैतूल की ओर से देवांशु चौहान ने शानदार शतक मारते हुए 104 रन बनाएं, काव्यांश भालेकर ने 55 रन बनाए। नर्मदापुरम टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रज्ञान थापक ने सर्वाधिक 3 विकेट, कृष्ण कुमार 2 विकेट तथा दिव्यांश ने 2 विकेट का योगदान दिया।
अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए नर्मदापुरम 70 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हुई। बैतूल टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए देवांशु चौहान ने 5 विकेट तथा विजित घावंडे ने 3 विकेट का योगदान दिया। इस तरह बैतूल ने नर्मदापुरम को पारी ओर 30 रन से पराजित किया। मैच में अंपायर की भूमिका सुनील कलोसिया एवं फजल खान ने निभाई स्कोरर की भूमिका मनोहर बिल्थरिया ने निभाई।