इटारसी। बीते चौबीस घंटे में नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील को छोड़कर सभी तहसीलों में बारिश हुई है। सबसे अधिक पानी नर्मदापुरम में बरसा है, जबकि सबसे कम पचमढ़ी में। सिवनी मालवा में चौबीस घंटे में वर्षा दर्ज नहीं हुई है। जिले से प्राप्त वर्षा के आंकड़ों के अनुसार नर्मदापुरम में 40.6 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
इटारसी में 22.2, माखननगर 22 मिमी, सोहागपुर में 22 मिमी, पिपरिया 21.8 मिमी, डोलरिया 20.1 मिमी, बनखेड़ी 13.6 मिमी और पचमढ़ी में 6.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
अब तक के आंकड़े देखें तो नर्मदापुरम में अब तक 1278.5 मिमी, इटारसी में 1221.6 मिमी, माखननगर में 872 मिमी, सिवनी मालवा में 1159 मिमी, सोहागपुर में 1375.6 मिमी, डोलरिया में 1193.8 मिमी, बनखेड़ी में 1275.6 मिमी और पिपरिया में 1725.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।