इटारसी। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने संगठन में दो नियुक्तियां की हैं। संगठन की नगर अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल ने बताया कि डॉ पूजा गुप्ता को नर्मदापुरम जिले में इटारसी नगर चिकित्सा प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है। भारतीय मानव अधिकार सहकारी ट्रस्ट में डॉ. रविंद्र गुप्ता को नर्मदापुरम जिले के इटारसी नगर उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है।
श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि दोनों नवीन पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे समाजसेवा के लिए टीम गठित कर मानवाधिकारों की रक्षा हेतु भ्रष्टाचार, कन्याभू्रण हत्या, जल संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग, जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए जन अभियान चलाकर जनता की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करेंगे।