दो स्कूलों के 30 से अधिक विद्यार्थियों ने पॉलिटेक्निक कॉलेज का शैक्षणिक भ्रमण किया

Post by: Rohit Nage

More than 30 students from two schools took an educational tour of Polytechnic College

इटारसी। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज इटारसी में शासकीय हाई स्कूल मिशन खेड़ा, भीलाखेड़ी के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत विभिन्न तकनीकी प्रक्रियाओं और आधुनिक उपकरणों के कार्यों को समझने का अवसर प्राप्त किया।

कॉलेज के प्राचार्य आरके चौलकर एवं विभागाध्यक्ष श्रीमती विद्यावती सूर्यवंशी ने छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की और उनसे इस क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं पर चर्चा की। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने वर्कशॉप में प्रवेश चौरे, आशीष चौरे, अंकित मिश्रा, अंकुश, योगेश बरखने से मशीन, ड्रिलिंग, मिलिंग और वेल्डिंग प्रक्रियाओं की बारीकियों को समझा। इसी प्रकार लैब में बॉयलर्स, प्लान, फ्रांसिस एवं पल्टन टरबाइन, गियर्स और ऑटोमोबाइल पाट्र्स के कार्य और उनके उपयोग के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इसी अनुक्रम में इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स और कम्युनिकेशन तकनीकों के लोकेंद्र सिंह बनाफर एवं एवं पल्लवी नरवरे द्वारा एवं विद्युत विभाग में इलेक्ट्रिक एसी-डीसी जनरेटर की कार्यप्रणाली को नीलेश गौर, शिवांगी मालवीय एवं सौरभ द्वारा डेमोंसट्रेशन दिया। कंप्यूटर विभाग में निखिल विजयबर एवं सोनिया सराठे द्वारा कंप्यूटर लैब में अभ्यास कराया।

error: Content is protected !!