- किसानों को भेजे नोटिस पर जतायी नाराजी, जांच में खामी की बात की
- किसानों ने कहा कि उनके अनावश्यक रूप से विभाग द्वारा परेशान किया जा रहा
इटारसी। किसानों को हो रही बिजली संबंधी परेशानी को लेकर आज क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के बैनर तले दर्जनों किसानों ने बिजली विभाग के पीपल मोहल्ला स्थित दफ्तर के समक्ष प्रदर्शन किया और विभागीय अधिकारियों को अपनी पीढ़ा बताकर उनके निराकरण की मांग की है। किसानों ने अपनी समस्या को लेकर विभाग के कार्यालय में नारेबाजी कर उपमहाप्रबंधक संदीप कुमार पांडेय को ज्ञापन दिया है।
![बिजली संबंधी परेशानी लेकर किसानों ने घेरा विभाग का दफ्तर 1 Kisan2](https://narmadanchal.com/wp-content/uploads/2025/02/Kisan2-1024x768.jpg.webp)
अपने घोषित कार्यक्रम अनुसार क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन द्वने मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पीपल मोहल्ला स्थित डीई ऑफिस का घेराव किया। किसानों ने बताया कि एक कृषक द्वारा आईएसआई मार्क लगी हुई सर्टिफाइड 5 एचपी कृषि मोटर पंप खरीद कर बोर में डाला गया। लेकिन जब विद्युत विभाग की टीम मौके पर मीटर द्वारा चैक करने गई तब उसे 6 एचपी और कहीं-कहीं पर 7 और 8 एचपी की दर्शाकर किसान के विरुद्ध अधिक एचपी की मोटर का प्रकरण बनाया गया। इस दौरान पंचनामा बनाया जिसमें किसान को कोई जानकारी नहीं दी गई और न्यायालय से किसान को नोटिस भेजा गया जिसमें 4000 का जुर्माना भी लगाया।
किसानों का सवाल था कि गवर्नमेंट आफ इंडिया द्वारा आईएसआईमार्क लगी हुई ओरिजिनल बिल के साथ मोटर खरीदी गई जिसे विद्युत विभाग गलत बता रहा है, इसमें किसान को दोषी करार देना गलत है या तो इसमें मोटर कंपनी गलत होना चाहिए या फिर जांच करने वाला मीटर गलत होना चाहिए? कुछ केस ऐसे हैं जिनमें इस जांच मीटर द्वारा चेकिंग के दौरान कभी वास्तविक एचपी से अधिक दर्शाया गया और कभी वास्तविक एचपी ही दर्शाया जा रहा है। किसानों का कहना है कि फाल्ट मीटर में है, कृपया कर किसान को दोषी न ठहराया जाए।