नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही अंतर जिला सीनियर वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में हरदा एवं बैतूल के मध्य खेला जा रहा है।
संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि हरदा जिले ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 189 रन बनाए। हरदा टीम की ओर से संजय माणिक ने 47 रन, आयुष ठाकुर ने 42 रन का योगदान दिया।
बैतूल जिले टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए आयुष मानकर ने 6 विकेट यशवीर ने 3 विकेट का योगदान दिया। बैतूल जिले की टीम के बिना विकेट खोए 22 रन हैं। मैच में अंपायर की भूमिका नितेश राजपूत एवं उत्तम रघुवंशी ने, स्कोरर की भूमिका मनोहर बिलथरिया ने निभाई।