श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति की बैठक 16 फरवरी को

Post by: Rohit Nage

Shri Krishna Yadav Social Welfare Committee meeting on 16 February
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति इटारसी द्वारा सर्व यादव समाज की संयुक्त बैठक 16 फरवरी रविवार को दोपहर पश्चात 4 बजे से श्रीयादव भवन इटारसी पर आयोजित की गई है।

इस संबंध में समिति अध्यक्ष आरके यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में मासिक आय-व्यय पर चर्चा की जाएगी। वहीं श्रीयादव भवन में नवनिर्माण व सुधार कार्यों पर भी यदुजनों से चर्चा होगी।

इसके साथ ही बसंत पंचमी पर संपन्न हुए श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव निशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम की समीक्षा एवं आय-व्यय पर विचार विमर्श किया जाएगा। श्री यादव ने पदाधिकारी एवं सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।

error: Content is protected !!