इटारसी। भारतीय रेल की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए अपनी कर्तव्यनिष्ठा और सजगता से संभावित रेल हादसों को टालने वाले 15 रेलकर्मियों को भोपाल रेल मंडल ने सम्मानित किया है। बुधवार, 7 जनवरी को मंडल रेल प्रबंधक पंकज त्यागी ने इन संरक्षा नायकों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान कर उनकी सराहना की।
इन 15 जांबाजों का हुआ सम्मान
सम्मानित होने वालों में इटारसी और नर्मदापुरम सहित विभिन्न स्टेशनों के कर्मचारी शामिल हैं, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य और सूझबूझ का परिचय दिया।
- इटारसी : राजकुमार पुरबिया (गुड्स ट्रेन मैनेजर), राहुल साहू, हरि प्रसाद अहिरवार, कमलेश कुमार अहिरवार, कन्हैया लाल (ट्रैकमेन) और विशाल थातिया।
- नर्मदापुरम : गौरव कुमार (ट्रैकमेन)।
सतर्कता से टलीं बड़ी अनहोनी
इन कर्मचारियों ने ड्यूटी के दौरान ट्रैक पर रेल फ्रेक्चर, पहियों में हॉट एक्सल, वैगनों से निकलता धुआं, ओएचई ट्रिपिंग और पटरियों में क्रेक जैसी असामान्य स्थितियों को समय रहते पहचाना। अपनी त्वरित कार्यवाही से उन्होंने न केवल ट्रेनों को सुरक्षित रोका, बल्कि हजारों यात्रियों की जान और रेलवे की संपत्ति की रक्षा भी की।
अधिकारियों ने थपथपाई पीठ
सम्मान समारोह के दौरान डीआरएम पंकज त्यागी ने कहा कि इन कर्मचारियों का समर्पण अन्य रेलकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत है। वहीं, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने जोर दिया कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए रेलकर्मियों को निरंतर प्रशिक्षित किया जा रहा है।








