इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने आज विद्युुत लोको शेड में कैंटीन के समक्ष सुबह 10 बजे ट्रेड यूनियन अधिकार संघ सप्ताह के तहत एनएफआईआर के निर्देशानुसार कर्मचारियों के हित एवं अधिकार के विषय में तथा ठेकेदारी व नई पेंशन स्कीम, लार्जेस स्कीम की जानकारी कर्मचारियों को दी।
इस अवसर पर जोनल संगठक आरके यादव एवं भूमेश माथुर ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में संघ को मजबूत बनाने की बात कही। इस मौके पर अध्यक्ष जगदीश जुनानिया, सचिव कुंदन आगलावे, केएस चौहान, मिलन, शंकरराव, ऑस्टिन जार्ज, पुरुषोत्तम, हीरामन यूसुफ दयाल, श्याम सिंह, रामबाबू, अमित सोनिया सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।