जिले में तीसरे स्थान पर इटारसी नपा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। राज्य शासन की योजना अनुसार नगर में करीब आधा दर्जन स्थानों पर शिविर लगाकर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का पंजीयन कार्य चल रहा है। सीएमओ लगातार पंजीयन कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नगर पालिका इटारसी की स्थिति वर्तमान में तीसरे नंबर पर है।
नगर पालिकाओं में होशंगाबाद 5138 ऑनलाइन पंजीयन के साथ पहले नंबर पर, पिपरिया 4448 के साथ दूसरे और इटारसी 3320 के साथ तीसरे स्थान पर है। आज भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने पुरानी इटारसी क्षेत्र में देवल मंदिर के अलावा वार्ड 7 में लगे शिविर का निरीक्षण किया और यहां कार्यरत नगर पालिका कर्मचारियों से इस कार्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग लेने को कहा।

क्यों हैं, कम पंजीयन
दरअसल, इटारसी में ज्यादातर मजदूर आसपास के ग्रामीण अंचलों से आते हैं। शहर में निर्माण मजदूर भी सोहागपुर, सेमरी हरचंद, केसला, डोलरिया सहित अन्य ग्रामीण अंचल से आते हैं तो मेडिकल स्टोर्स, कपड़ा दुकान, किराना दुकान, गैराज, होटलों पर काम करने वाले मजदूर बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचलों से ही आते हैं। जो स्थानीय हैं, वे तो पंजीयन कराने शिविरों में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा भी कई मजदूर शासन की अन्य योजनाओं में पहले से ही पंजीकृत हैं। बावजूद इसके सीएमओ श्री बुंदेला का कहना है कि हमारा प्रयास है कि कोई भी ऐसा मजदूर जो इस योजना के लाभ के दायरे में आता है, उसे पंजीकृत किया जाए। वे लगातार शिविरों में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। शहर में मुनादी करायी गई है, वार्डों में भी कर्मचारी जाकर लोगों को पंजीयन कराने प्रेरित कर रहे हैं, कचरा वाहनों से भी अनाउंस कराए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!