कन्यादान योजना से हो रहा हर वर्ग का कल्याण : जायसवाल

होशंगाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत पिपरिया के नई गल्ला मंडी में 32 जोड़ों ने सात फेरे लेकर अपने दाम्पत्य जीवन की शुरूआत की। इस अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जासवाल ने वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से समाज के हर वर्ग का कल्याण हो रहा है। जहां बढ़ती मंहगाई के कारण शादी मध्यमवर्गीय परिवारों में चिंता का विषय होती थी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्यादान योजना शुरू कर समाज के हर वर्ग को इस चिंता से मुक्त कर दिया है। आज पूरे प्रदेश में लाखों-लाखों वर-वधु अपने नए दाम्पत्य जीवन की शुरूआत इन महत्वपूर्ण कन्यादान योजना में शामिल होकर कर रहे हैं।
विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने कहा कि विगत 15 वर्षों से प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के हर वर्ग को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ दिला रही है। इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क पानी, बिजली जैसी महत्वपूर्ण जीवन की आवश्यकता परिपूर्ण है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपालदास दूदानी, पुरूषोत्तम रघुंवशी, नगर पालिका अध्यक्ष राजीव जायसवाल, जनपद अध्यक्ष अर्चना अनिल साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष गुलाब बैंकर सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!