वीर सावरकर घाट बनेगा मॉडल घाट

होशंगाबाद। आज नर्मदांचल भविष्यातीत सेवा समिति की बैठक में समिति में नए सदस्यों को रजिस्ट्रेशन करके समिति में जोड़ा और सभी नए सदस्यों को समिति के उद्देश्य बताए। सदस्यों को बताया कि समिति द्वारा निरंतर दो वर्ष से वीर सावरकर घाट को गोद लेकर हर रविवार स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है यहां अभियान समिति द्वारा निरंतर आगे भी चालू रहेगा। सभी सदस्यों की सहमति से निर्णय लिया कि वीर सावरकर घाट को मॉडल घाट के रूप में बनाकर इसकी सुंदरता बढ़ाई जाएगी और घाट पर नि:शुल्क पुस्तकालय जल्द ही खोला जाएगा। समिति के सदस्य निर्धन बच्चों के लिए भी कार्य करेंगे। सदस्यों के जन्मदिन पर एक वृक्ष लगाया जाएगा और हमारी संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा। सदस्यों द्वारा ज्यादा जे ज्यादा युवाओं को जोड़कर उनकी समस्या हल की जाएगी और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार दिलाया जाएगा।
इस मौके पर समिति के जिला प्रभारी ब्रजेन्द्र जाट, कोषाध्यक्ष महेंद्र पिपले, ऋषभ शुक्ला, लोकेश वर्मा, शैलेन्द्र सिंह, भूपेंद्र राठौर, राहुल सिंह ठाकुर, अभय सिंह, वैभव सिंह सोलंकी, दिशांश उदयपुरे, शिवानी दुबे, वैष्णवी उपाध्याय, रश्मि तोमर, खुशी गौर, पंकज सराठे, अजय नरवरिया, सृष्टि उपाध्याय, यश मांगरोल, हरीओम कहार, रिया गुप्ता, हरिओम मांगरोल, सिद्धार्थ सिंह सोलंकी आदि सदस्य मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!