होशंगाबाद। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने जिले के तीन दिवसीय भ्रमण के अंतिम दिन होशंगाबाद के प्राकृत रेशम केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेशम, शीफोन, मिक्स कॉटन आदि से बनी साड़ी एवं कपड़ों का अवलोकन किया और कहा कि रेशम केन्द्र में हर चार माह में कपड़ों की डिजाइन में चैंज लाए इससे यह होगा कि ग्राहक ज्यादा से ज्यादा रेशम के कपड़ों की ओर आकर्षित होंगे। रेशम केन्द्र की बिक्री बढ़ेगी और रेशम के कार्य में लगे हुए श्रमिकों को पर्याप्त दिन रोजगार मिलेगा। राज्यपाल ने बाघ पिं्रट, टसर पिं्रट की नई डिजाइन के कपड़ों का अवलोकन किया और मौके पर ही खरीदी भी की। इस दौरान राज्यपाल श्रीमती पटेल को बताया कि मलबरी के कीड़े अरंडी के पत्ते खा कर धागा तैयार करते हैं। राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने विजिटर बुक पर लिखा कि प्रकृति की कृति रेशम का दर्शन मैंने प्राकृत रेशम केन्द्र में किया। प्राकृत रेशम सुंदर और समाज को रोजगार देने वाला उद्योग है। यह उद्योग अभिनंदनीय है। कलेक्टर प्रियंका दास ने राज्यपाल श्रीमती पटेल का प्राकृत रेशम केन्द्र में गुलदस्ता देकर आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान एसपी अरविंद सक्सेना, जिला रेशम अधिकारी अनिल पटेल भी उपस्थित रहे।