स्वतंत्रता दिवस समारोह की हुई अंतिम रिहर्सल

होशंगाबाद। जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण गरिमा एवं उत्साह से मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह की अंतिम रिहर्सल आज पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना एवं अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी ने परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। विभिन्न प्लाटून कमांडरों के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया। अंतिम रिहर्सल में हर्ष फायर भी किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल में स्कूल के बच्चों ने पीटी का अभ्यास किया और विभिन्न स्कूलों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की गई।
मुख्य समारोह में म.प्र. विधानसभा अध्यक्ष करेंगे ध्वजा रोहण
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड होशंगाबाद में प्रात: 9 बजे से होगा। मुख्य समारोह में मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य समारोह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया है। प्रात: 9 बजे से प्रात: 9:05 बजे तक मुख्य अतिथि डॉ. शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। तत्पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा। प्रात: 9:05 बजे से प्रात: 9:25 बजे तक परेड का निरीक्षण एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा एवं मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति होगी। मुख्य अतिथि प्रात: 9:25 से प्रात: 9:30 बजे तक परेड की सलामी लेंगे एवं प्रात: 9:30 बजे से प्रात: 9:40 बजे तक पीटी का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रात: 9:40 से प्रात: 10:10 बजे तक छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। प्रात: 10:10 बजे से प्रात: 10:40 बजे तक मुख्य अतिथि पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!