इटारसी। ग्राम सनखेड़ा में विगत करीब आठ वर्ष से सरकारी भूमि पर खड़ा प्रायवेट कंपनी का मोबाइल टॉवर बुधवार को प्रशासन की टीम ने जाकर हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। नायब तहसीलदार एनपी शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे प्रशासनिक अमले ने यहां की बाउंड्रीवाल तुड़वाई और बिजली कनेक्शन काट दिया।
समीपस्थ ग्राम सरकारी जमीन पर विगत आठ वर्ष से खड़े मोबाइल टॉवर को प्रशासन ने हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। दरअसल, छोटे घास की भूमि पर इस टॉवर को गांव के ही भाजपा नेता बहादुर चौधरी ने अपनी निजी भूमि बताकर लगवाया था और वे इस दौरान मोबाइल कंपनी से किराया भी वसूल करते रहे। जनपद सदस्य कैलाश बड़कुर ने करीब दो वर्ष पूर्व इस मामले को कोर्ट में ले गए थे। तहसीलदार की कोर्ट से एसडीएम कोर्ट और वहां से फिर तहसीलदार की कोर्ट में मामला चला और बुधवार को टीम ने पहुंचकर यहां की बाउंड्रीवाल तुड़वाई। नायब तहसीलदार एनपी शर्मा ने बताया कि टॉवर के विद्युत कनेक्शन काटकर बाउंड्रीवाल तोड़ दी है। कंपनी को टॉवर हटाने को कहा जा रहा है। इधर जनपद सदस्य कैलाश बड़कुर ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत की थी। आज प्रशासन की टीम ने गांव में पहुंचकर कार्रवाई कर पंचनामा बनाया है।