मोबाइल चुराने वाला पकड़ाया

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। जीआरपी ने टे्रेनों से मोबाइल चुराने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है। उसने कुछ दिन पूर्व कोरबा छत्तीसगढ़ निवासी एक यात्री का मोबाइल नर्मदा एक्सप्रेस से चुराकर एक अन्य को बेच दिया था। मोबाइल खरीदार की निशानदेही पर आरोपी को प्लेटफार्म से गिरफ्तार किया है।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आज आरोपी भावेश पिता बाबूलाल राजपूत, निवासी गंजबासोदा, जिला विदिशा को प्लेटफार्म पर घूमते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कोरबा छत्तीसगढ़ निवासी यात्री प्रशांत साहू का मोबाइल नर्मदा एक्सप्रेस से अगस्त माह में चुराया था। आरोपी ने यह मोबाइल अनवर अहमद नामक एक अन्य को बेच दिया था। जीआरपी ने जब अनवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने यह मोबाइल भावेश से खरीदना बताया। पुलिस ने अनवर से 20 हजार रुपए कीमत का मोबाइल जब्त किया है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में एएसआई रामदयाल तेकाम और प्रधान आरक्षक कमलेश लाडिय़ा का विशेष प्रयास रहा।

error: Content is protected !!