कालेज छात्राओं को दिया कॅरियर मार्गदर्शन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के माध्यम से शासन के निर्देशानुसार माह दिसंबर का कार्यक्रम आयोजित किया। दिसंबर माह के लिए निर्धारित विषय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना था।
प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने इस माह के व्याख्यान के लिए विषय विशेषज्ञ के लिए होशंगाबाद से रोहित कुमार यादव एवं सागर गुप्ता को आमंत्रित किया। कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. श्रीराम निवारिया ने बताया कि महिन्द्रा संस्था के श्री यादव ने एसएससी, बैंक, रेल्वे, व्यापमं एवं अन्यर प्रतियोगी परीक्षाओं के अंतर्गत आने वाली नौकरियां कौन-कौन सी हैं, यह बताया, तथा इनमें शामिल होने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए और किस तरह के प्रश्ने पूछे जाते हैं, इसकी जानकारी भी दी। छात्राओं से कुछ प्रश्न पूछे गए। सही उत्तर देने वाली छात्राओं को करंट अफेयर पत्रिका का दिसंबर वाला अंक पुरस्कार स्वरूप दिया। सागर गुप्ता ने गणित के छोटे प्रश्नों को हल करने के सूत्र बताए और गलतियां क्यों होती हैं तथा उनसे कैसे बचा जाए, ये जानकारियां दी। मानव अधिकार से संबंधित जानकारी दी गई तथा छात्राओं से इस विषय पर प्रश्न पूछे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। शिक्षकों में सुषमा चौरसिया, कामधेनु पटोदिया, तरूणा तिवारी, महेन्द्रिका मालवीय, सरिता मेहरा आदि का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!