वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश एनएसयूआई की प्रदेश स्तरीय वीडियो कांफ्रेंसिंग प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े के नेतृत्व में आयोजित की गई। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन एवं प्रदेश प्रभारी नितीश गौर भी उपस्थित रहे। प्रदेश सचिव रोहन जैन ने बताया कि बैठक में कोविड 19 के चलते उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों पर समस्त प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों से चर्चा की गई। जिसमें उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी ली, जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में छात्र हितों में कई मांग, प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन, 6 माह तक की छात्र-छात्राओं की फीस माफी, साथ ही होस्टल रेंट इत्यादि सरकार द्वारा दिया जाए, जिससे कि गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार पर आर्थिक बोझ का संकट ना आए, सरकार से करने के निर्देश दिये गए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!