Big boss: 14वें सीजन में दिखेंगे ये चेहरे

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

पहले ही एजाज खान की एंट्री से घबराए लोग

नई दिल्ली। कोरोना महामारी(Corona Mahamri) के चलते टीवी शो(Tv Show) नहीं दिखाए जा रहे थे। लेकिन अब जल्द टीवी(TV) पर दस्तक देगा बिग बॉस(Bigboss) का 14वां सीजन। इस शो में इस बार कुछ नए चेहरे दर्शकों को नजर आएगें। कोरोनावायरस के कई महीनों बाद शूटिंग(Shooting) को अधिक सुरक्षा के साथ फिर से शुरू कर दिया है। कौन बनेगा करोडपति के भी 12वें सीजन ने टीवी पर दस्तक दे ही है। वहीं अब रियलिटी शो(Reality Show) बिग बाॅस का 14वां सीजन भी टेलिकास्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है। शो में हिस्सा लेने वाले अधिकतर प्रतिभागियों का नाम आ चुका है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बार बिग बॉस के घर में कौन.कौन सा चेहरा दर्शकों को देखने को मिलेगा।

यह होंगे नए चेहरे
जैस्मिन भसीन: बिग बॉस 14 की लिस्ट में पहली गेस्ट टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन हैं। सामने आ रही खबरों के मुताबिक इस बार शो में जैस्मिन भी घर में दिखाई देनी वाली हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें वह शो के प्रोमो को शूट करती हुई दिखाई दीं।

एजाज खान: छोटे पर्दे के मोस्ट पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के फेम एजाज खान भी शो में नजर आएंगे। शो के शुरू होने से पहले ही एजाज को मजबूत प्रतिभागी के रूप में देखा जा रहा है।

निशिकांत सिंह: मल्कानी टीवी शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा फेम अभिनेता निशिकांत सिंह मल्कानी ने बिग बॉस 14वें में हिस्सा लेने के चलते शो को अलविदा कह दिया। अब दर्शकों को अभिनेता बिग बॉस के घर में दिखाई देंगे।

जिया मानेक: छोटे पर्दे पर गोपी बहू के किरदार में सबके दिलों में जगह बनाने वाली जिया मानेक भी बिग बॉस 14 के हाउस में नजर आएंगी। शो साथ निभाना साथिया से जिया को काफी फेम मिला था और हाल ही में रसौड़े में कौन था वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था।

सारा गुरपाल: बिग बॉस के घर में एक बार पंजाबी तड़का लगते हुए नजर आएगा। जहां बिग बॉस के 13वें सीजन में शहनाज गिल ने अपनी क्यूटनेस से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया। वहीं अब पंजाबी सिंगर और मॉडल सारा गुरपाल भी शो का हिस्सा बनेगी।

पवित्र पुनिया: नैना के साथ-साथ एक और कंटेस्टेंट बिग बॉस 14 में हिस्सा लेने वाली है। पवित्र पुनिया कई फिल्मों और शो में काम आ चुकी हैं। जिसमें लव यू जिंदगी जैसी फिल्म शामिल है।

निक्की तंबोली: साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री निक्की तंबोली भी शो में दिखाई देंगी। वह तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी है।

नैना सिंह: सीरियल कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस नैना सिंह भी बिग बॉस में दिखाई देंगी। बताया जा रहा है कि नैना भी जल्द शो को अलविदा कह सकती है। बता दें नैना सिंह स्प्लिट्सविला 10 सीजन को भी जीत चुकी हैं।

राहुल वैद्य: इस बार बिग बॉस 14वें सीजन में रियलिटी शो इंडियन आइडल फेम सिंगर राहुल वैद्य भी हिस्सा लेने जा रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। जिसकी वजह से उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है।

जान कुमार सानू: सानू बिग बॉस के 14वें सीजन में मशहूर गायक कुमार सानू के बेटे जान सानू भी हिस्सा लेने जा रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!