कॉमिक्स, कहानियों से दी जाएगी अपराधों की जानकारी
बैतूल। अपराधों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की के लिए एक पुस्तक का विमोचन किया गया। एसपी सिमाला प्रसाद ने अभिनव पहल की है। उनके द्वारा अपराधों के खिलाफ आंखें खोलने वाली प्रेरक कॉमिक, कहानियों पर आधारित जरा-सी सावधानी, हटाए परेशानी पुस्तक प्रकाशित की गई है। इस पुस्तक का कलेक्टर राकेश सिंह(Collector Rakesh Singh), वनमंडलाधिकारी पुनीत गोयल(Forest Officer, Puneet Goyal), पीडी गेब्रियाल सहित अन्य अधिकारियों द्वारा विमोचन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद(Superintendent of Police Simala Prasad) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी(Additional Superintendent of Police Shraddha Joshi) भी उपस्थित थीं।
ऐसी है यह पुस्तक
पुस्तक में साइबर अपराधों से कैसे बचें, मोबाइल रिचार्ज शॉप, डेबिट कार्ड का क्लोन बनाना, लॉगर, एसएमएस द्वारा धोखाधड़ी, कॉल द्वारा ठगी, फिरौती वाला वायरस, इंटरनेट पर पीछा करना, तस्वीर से छेड़छाड, प्रोफाइल हैक करना, ऑनलाइन गेम्स, नौकरी का लालच, डीपफेक, ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट, मोबाइल कैमरा हैकिंग, सोशल ट्रोल, फर्जी स्कीम, नकली मेट्रिमोनियल प्रोफाइल, मोबाइल सुधारने की दुकान, फेक रिव्यूस, सेक्स उत्पीडन के लिए नकली प्रोफाइल, साइबर गिद्ध, एप्स का जाल, जूस जैकिंग, वाई.फाई हैकिंग, ऑनलाइन कट्टरता एवं साइबर अपराध की रिपोर्ट कहां करे. विषयों पर कॉमिक कहानियों के रूप में विस्तृत जानकारी दी गई है।
आवश्यकता पडने पर करें संपर्क
इसके अलावा बैतूल पुलिस आमजन के संकट पर उनके साथ है। आवश्यकता पडने पर कहां सम्पर्क करें। यह भी किताब में उल्लेखित किया गया है। बैतूल पुलिस के अभिनव प्रयोग भी किताब में समाहित हैं। विमोचन अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित सहायक आयुक्त विकास शिल्पा जैन भी मौजूद थीं।