इटारसी। श्रीबजरंग रिवर्स ट्रॉली दौड़ प्रतियोगिता (Shree Bajrang reverse trolley race competition) ग्राम तीखड़ में आयोजित हुई। इसमें करीब 125 चालकों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पहला स्थान अभिषेक वर्मा, दूसरा प्रशांत चिमानिया और तीसरा स्थान सचिन मेहतो ने हासिल किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (MP representative Raja Tiwari), पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष दयाराम साध (President Dayaram Sadh) ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर अनिल वर्मा, राजा चिमनिया, संजीव साध, आदेश चौरे आदि मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रिवर्स ट्रैक्टर ट्रॉली स्पर्धा में अभिषेक बने विजेता

For Feedback - info[@]narmadanchal.com