होशंगाबाद। मंत्री खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्यप्रदेश शासन बिसाहूलाल सिंह (Bisahulal Singh) 3 मार्च को जिले के भ्रमण पर रहेंगे। मंत्री सिंह प्रात: 11 बज भोपाल से शोभापुर जिला होशंगाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 1.30 बजे शोभापुर में गंगाजली पूजन में शामिल होंगे और दोपहर 3 बजे यहाँ से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति सिंह जिले के भ्रमण पर

For Feedback - info[@]narmadanchal.com