समर्थन मूल्य चना एवं मसूर का यह है दाम
होशंगाबाद। रबी विपणन वर्ष 2021-22 में एफएक्यू मानक स्तर के चना, मसूर एवं सरसों का समर्थन मूल्य पर जिले में निर्धारित 16 खरीदी केन्द्रों पर उपार्जन 15 मार्च से 15 मई तक किया जाएगा। जिला उपार्जन समिति के अनुसार जिले में एफएक्यू मानक स्तर के चना एवं मसूर का समर्थन मूल्य 5100 रूपए तथा सरसों का 4650 रूपए प्रति क्वींटल की दर से उपार्जन किया जाएगा। कलेक्टर धनंजय सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्धारित खरीदी केन्द्रों पर किसानों की सुविधाओं हेतु चाक चैबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
जिले में निर्धारित 16 उपार्जन केन्द्र
जिला पंचायत सीईओ सरियाम ने बताया है कि तहसील सिवनीमालवा अंतर्गत 5 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये हैंै। जिनमें शिवपुर उपमण्डी, एसडब्ल्यूसी बानापुरा 3 व चार, एसडब्ल्यूसी बानापुरा 24 एवं 25, एसडब्ल्यूसी हथनापुर एवं महावीर वेयरहाउस बानापुरा शामिल हैं। इसी तरह से तहसील डोलरिया में डोलरिया उपमंडी, तहसील इटारसी में इटारसी मंडी, तहसील पिपरिया में 2 उपार्जन केन्द्र पिपरिया मंडी एवं पांडव वेयर हाउस पिपरियाए तहसील बनखेड़ी में दो उपार्जन केन्द्र बनखेड़ी मंडी एवं एसडब्लूसी मछेराकलां, तहसील बाबई में 2 उपार्जन केन्द्र मिनेश वेयर हाउस 2 एवं बालाजी वेयरहाउस, तहसील होशंगाबाद में होशंगाबाद मंडी एवं तहसील सोहागपुर में 2 उपार्जन केन्द्र सोहागपुर उपमंडी तथा सेमरी हरचंद मंडी में एफएक्यू मानक का चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन 15 मार्च से 15 मई 2021 तक किय जाएगा।