10वीं और 12वीं के टाइम टेबल में हुआ बदलाव, जानें अब कब से शुरू होगी परीक्षा

Post by: Poonam Soni

Updated on:

होशंगाबाद। माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) ने एक बार फिर बोर्ड परीक्षा को लेकर नए आदेश जारी किए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा (Higher Secondary Certificate Examination) नियमित स्वाध्याय वर्ष 2021 के परीक्षा कार्यक्रम की तिथियों में संशोधन किया गया है। नए संशोधन के अनुसार, अब हाईस्कूल परीक्षा 30 अप्रैल से 19 मई 2021 एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा एक मई से 21 मई, 2021 तक आयोजित की जायेगी।

इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2021 की हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठयक्रम परीक्षा, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा डीपीएसइ के परीक्षा कार्यक्रम में भी संशोधन किया गया है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम अनुसार हाईस्कूल परीक्षा अब 30 अप्रैल से 19 मई 2021 तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा एक मई से 21 मई, 2021 तक संचालित की जाएगी।

पहले यह था कार्यक्रम
एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए जो टाइम टेबल पहले जारी किया गया था उसके अनुसार। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से 15 मई तक वही, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 01 मई से 18 मई तक आयोजित की जानी थीं।

कोर्स में कटौती
मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा को लेकर बोर्ड इस बार बड़ा फैसला करने जा रहा है। छात्रों को इस बार परीक्षा के सिलेबस में कटौती की जाएगी। इसके लिए बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली है। बता दें कि कोरोना संक्रमण (Corona Infaction) के कारण स्कूलों को संचालन नियमित रूप से नहीं हो सका। कोरोना के कारण 10वीं और 12वीं की कक्षाएं देर से शुरू हुई हैं।

इस विषय का इस दिन पेपर
हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत 30 अप्रैल शुक्रवार को हिंदी, 1 मई को एनएसक्यूएफ के समस्त विषय, 3 मई सामाजिक विज्ञान, 4 मई उर्दू, 5 मई संस्कृत, 6 मई तृतीय भाषा मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, मूक तथा बधिर छात्रों के लिए के लिए पेंटिंग और दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत का पर्चा होगा। इसी तरह 8 मई को विज्ञान, 11 मई को अंग्रेजी और 19 मई को गणित का पेपर लिया जाएगा। हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेंडरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम वार्षिक परीक्षा 1 मई से प्रारंभ होगी। जिसमें पहला परिचय हिंदी का 1 मई को तथा 3 मई को संस्कृत, 4 मई को फिजिक्स, व्यावसायिक अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेंड्री मिल्क ट्रेड, पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिशरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास और वोकेशनल कोर्स का पर्चा होगा। 5 मई को उर्दू, 6 मई को अंग्रेजी, 8 मई को नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय, शारीरिक शिक्षा और वोकेशनल कोर्स का पर्चा होगा। 10 मई को भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, बुककीपिंग एंड अकाउंटेंसी तथा तृतीय प्रश्नपत्र वोकेशनल कोर्स का होगा।

11 मई को बायोटेक्नोलॉजी और भारतीय संगीत, 12 मई को समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि (मानविकी) , होम साइंस (कला समूह) एनवायरमेंटल एजुकेशन एंड रूरल डेवलपमेंट, 13 मई को केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एली. ऑफ साइंस एंड मैथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, 17 मई को मैथमेटिक्स, 18 को राजनीति शास्त्र, 20 को बायोलॉजी और 21 मई को इनफॉरमेशन प्रैक्टिसेस का पेपर होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!