इटारसी। शहर के सर्पमित्रों ने आज समीपस्थ ग्राम सोमलवाड़ा से 9 फुट का अजगर पकड़कर तवानगर के जंगल में छोड़ा।यह एक खेत में बने मकान में पिछले दस दिनों से दिखाई दे रहा था।
सर्पमित्र अभिजीत यादव ने बताया कि गांव के निवासी बाबू महतो के खेत में बने मकान में विगत दस दिनों से एक अजगर दिखाई दे रहा था। सूचना पर उन्होंने अपने मित्र रोहित यादव, अमल सगोरिया के साथ पहुंचकर उसे सुरक्षित रेस्क्यू किया और वन विभाग की टीम के साथ जाकर तवानगर के जंगल में छोड़ा है।