बुधवार, जुलाई 3, 2024

LATEST NEWS

Train Info

21 जून को जिले में वृहद स्तर पर सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा

  • – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

नर्मदापुरम। कार्यालय कलेक्टर नर्मदापुरम (Office Collector Narmadapuram) के सभागृह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) में विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर 21 जून को सामूहिक योग कार्यक्रम (Collective Yoga Programme) का वृहद आयोजन किया जाना हैं। बैठक में बताया कि सामूहिक योग कार्यक्रम में सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों उच्च शिक्षा, चिकित्सा, तकनीकी शिक्षा, आयुष, नर्सिंग, पशु चिकित्सा, कृषि/शिक्षा, पालिटेक्निक, आईटीआई एवं समस्त शासकीय, निजी विश्वविद्यालयों के छात्रों के अलावा अन्य समस्त शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे।

योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिसकर्मियों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान, शासकीय सेवकों, स्वयंसेवी संगठन, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संगठन तथा आम नागरिकों की सामूहिक योग कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। योग दिवस का सभी ब्लॉक स्तर, ग्राम स्तर एवं पर्यटन स्थल सेठानी घाट, धूपगढ़, तिलक सिन्दूर, वाईसन लॉज में आयोजन किया जाएगा। योग के कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों / समस्त विभागों के कर्मचारी, अधिकारी, आम नागरिक, व्यापारी, जिला योग आयोग से 50 सदस्य एवं जन अभियान परिषद (Jan Abhiyan Parishad) से 100 सदस्य योग समिति के सदस्य पतंजलि योग समिति (Patanjali Yoga Samiti), गायत्री योग समिति (Gayatri Yoga Samiti), हार्टफुलनेस (Heartfulness) एवं अन्य समितियां समय प्रात: 06:45 बजे सेठानी घाट पर उपस्थित होने हेतु कहा गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम सेठानी घाट (Sethani Ghat), नर्मदापुरम पर आयोजित किया जाएगा। इस हेतु कार्यक्रम नोडल अधिकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नर्मदापुरम तथा सहायक नोडल अधिकारी जिला आयुष अधिकारी नर्मदापुरम होंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!