हजारों की अवैध शराब के साथ तस्कर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

हजारों की अवैध शराब के साथ तस्कर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

  • – 20 पेटी में 1000 नग कुल देशी मदिरा प्लेन शराब के क्वार्टर कुल 180 लीटर जब्त

इटारसी। सिटी पुलिस (City Police) ने पीपल मोहल्ला(Peepal Mohalla) क्षेत्र के एक खंडहरनुमा मकान से अवैध शराब (Illegal Liquor) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से करीब 20 पेटी, लगभग 65 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरण सिंह (Dr. Gurkaran Singh) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र (Ashutosh Mishra) तथा नर्मदापुरम अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी महेन्द्र सिह चौहान (Mahendra Singh Chauhan) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला (Gaurav Singh Bundela) के नेतृत्व में अवैध शराब विक्रय के तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये थाना इटारसी को बड़ी सफलता मिली।

कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति से 20 पेटी मे 1000 नग देशी मदिरा प्लेन कवार्टर 180 लीटर शराब कुल किमती 65000 रुपये की अवैध शराब जब्त की है। थाना इटारसी में मुखबिर से सूचना मिली कि शेख अमीर उर्फ अम्मू पिता शेख रशीद उम्र 33 साल निवासी पीपल मोहल्ला इटारसी सेनू उर्फ सादब शाह पिता सलामत शाह निवासी पीपल मोहल्ला इटारसी उक्त दोनों व्यक्ति अवैध शराब एकत्र कर बेचने व परिवहन करने के लिये ओवर ब्रिज के नीचे एक खंडरनुमा मकान पीपल मोहल्ला इटारसी के पास है, रखते हैं। सूचना थाना प्रभारी को बताकर बाद निर्देश अनुसार अवैध शराब पकडऩे टीम गठित की गई। टीम अवैध शराब पकडऩे थाने से रवाना हुई और मुखबिर द्वारा बताये स्थान ओवर ब्रिज के निचे एक खंडरनुमा मकान पीपल मोहल्ला इटारसी के पास पहुंचे जहां शेख अमीर उर्फ अम्मू पिता शेख रशीद उम्र 33 साल, पीपल मोहल्ला इटारसी, सेनू उर्फ शादाब शाह पिता सलामत शाह, पीपल मोहल्ला इटारसी अपने पास 20 पेटी अवैध शराब लिये रखे मिले जिन्हें हमराह स्टाप के घेराबंदी कर पकड़ा। सेनू उर्फ शादाब शाह पिता सलामत शाह पीपल मोहल्ला इटारसी मौके से फरार हो गया।

शेख अमीर से अवैध 20 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब के क्वाटर 1000 नग किमती 65000 रूपये की, अवैध शराब जब्त की गई। आरोपी शेख अमीर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। फरार सेनू की गिरफ्तारी के लिये तलाश पतारसी जारी है। उल्लेखनीय है कि थाना इटारसी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब तस्करी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुये पूर्व में भी इस प्रकार की कार्यवाही की गयी है तथा लगातार वरिष्ट अधिकारियों के आदेश के परिपालन में इस तरह की कार्यवाही की जायेगी। अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक गौरवसिंह बुदेला,एसआई राधेश्याम पवार, महेन्द्र उइके, श्रद्धा राजपूत, राहुल पटेल, एएसआई अनिल ठाकुर, संजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक भागवेन्द्र, आरक्षक हरीश डिगरसे, गजेन्द्र के साथ इटारसी आबकारी विभाग के अधिकारी आबकारी एसआई राजेश साहू, आरक्षक राजेश गौर, दुर्गेश पठारिया की अहम भूमिका रही है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!