मथुरा का सराफा कारोबारी 20 लाख रुपए के जेवर के साथ पकड़ाया

मथुरा का सराफा कारोबारी 20 लाख रुपए के जेवर के साथ पकड़ाया

इटारसी। जीआरपी ने बुधवार शाम प्लेटफार्म नंबर 2 से मथुरा निवासी सराफा कारोबारी साहब सिंह पुत्र डूंगर सिंह के पास रखे काले रंग के बैग से 20 लाख रुपए कीमत के 400 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं।

जीआरपी टीआई विभेन्दु व्यंकट टांडिया ने बताया कि शाम को मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बैग की तलाशी ली। बैग में सोने के 6 हार 10 चेन, 4 कड़े, 1 रानी हार समेत 20 लाख का सोना बरामद किया गया है।
पूछताछ में साहब सिंह ने गोल मोल जबाब दिया, जिससे पुलिस को मामला सोने की तस्करी से जुड़ा लग रहा है। पुलिस ने इस मामले में आयकर एवं जीएसटी विभाग को भी खबर दी है। आयकर एवं जीएसटी की पूछताछ में साफ होगा कि सोने की तस्करी हो रही थी, या फिर व्यापारी के पास पेड बिल का सोना है।
साहब सिंह ने बताया कि वह सोने का कारोबारी है और जेवरात तैयार कर सिवनी डिलीवरी देने जा रहा था। इस बड़ी कार्यवाही की सूचना आला अफसरों को भी दी गई है।
यह भी माना जा रहा है कि साहब सिंह किसी बड़े सराफा कारोबारी के लिए कुरियर के रूप में सोना सप्लाई करने वाला भी हो सकता है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!