अभाविप ने पीएमश्री कन्या विद्यालय एवं सीएम राइस में मनाया स्थापना दिवस

Post by: Rohit Nage

इटारसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) ने पीएमश्री कन्या विद्यालय एवं सीएम राइज स्कूल में संगठन का 76 वॉ स्थापना दिवस मनाया। जिला प्रमुख दीपक आर्य (Deepak Arya) ने परिषद् के अन्य आयामों के बारे में बताया एवं विद्यार्थियों में व्यक्तिव विकास के बिंदु रखे।

प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कुणाल सराठे ( Kunal Sarathe) ने कहा कि आज राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर हमारे छात्रों में राष्ट्रीयता की भावना विकसित करना है। इटारसी भाग संयोजक कुलदीप डागर (Kuldeep Dagar) ने कहा कि हमारी परिषद छात्र हितों के साथ साथ राष्ट्र में आपदा के समय पर भी कोविड जैसी स्थिति में संपूर्ण राष्ट्र के लिए खड़ी रही।

कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, नगर सह मंत्री काजल बस्तवार, पीएम श्री कन्या विद्यालय अध्यक्ष राधिका भदौरिया, निशांत मेहरा, आर्यन तिवारी, साक्षी कोरी, प्रशांत मेहरा, निखिल मधोक, प्रथम डागर, यश मौर्या, नंदिनी खत्री, हर्षिता डागर आदि परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!