बनखेड़ी। श्री 1008 वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर जी में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का अवतरण दिवस जैन समाज के द्वारा भक्तिभाव से मनाया गया। सुबह अभिषेक और शांतिधारा और आचार्य श्री की पूजन भक्तिभाव से की गई और शाम 6 बजे आध्यात्मिक बाल मंडल पाठशाला के बच्चों द्वारा श्री 108 आचार्य विद्यासागर जी महाराज के अवतरण दिवस पर आरती और पाठशाला के बाद 48 दीपक से भक्ताबंर जी का आयोजन किया गया।