तय समय से ज्यादा रुकने पर 2 बसों पर चलानी कार्यवाही

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। आरटीओ (RTO) ने आज तय समय से अधिक समय तक बस स्टॉप (Bus Stop) पर रुकने वाली दो बसों पर कार्रवाई की है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति (District Road Safety Committee) द्वारा नर्मदापुरम (Narmadapuram) शहर में बस रुकने के लिए स्थान निर्धारित किए गये थे। उन स्थानों पर बसों को अधिकतम 01 मिनट तक रूकने की अनुमति दी गई है। लेकिन चैकिंग में यह पाया गया कि यात्री बसें 01 मिनट से अधिक समय के लिए इन स्टाप पर रुक रही हैं। जिससे यातायात बाधित होने की संभावना निर्मित हो रही थी। जिसे ध्यान में रखते हुए 02 बसों पर आज चालानी कार्यवाही की गई है और इस प्रकार की चालानी कार्यवाही निरंतर की जाएगी। उन्होंने बस संचालको को निर्देशित किया है कि वे इन स्थानों पर 01 मिनट से ज्यादा वाहनों को न रोकें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!