इटारसी। वर्तमान में जालसाजों या संगठित गिरोह द्वारा छात्राओं, महिलाओं से यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के मामले में सामने आ रहे हैं, जिनमें महिलाओं को फर्जी प्रेम-जाल में फसाकर, उनके अश्लील, अंतरंग वीडियो बनाकर यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग की जाती है। यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग से बचाव के लिए पुलिस ने एडवायजरी जारी की है।
स्कूल-कॉलेज जाने वाली, घर से बाहर रहकर पढऩे वाली युवतियों एवं एकल महिलाएं जालसाजों के निशाने पर हैं। जालसाज व्यक्ति निजी स्तर पर या संगठित गिरोह बनाकर इस प्रकार की युवतियों, महिलाओं से स्कूल, कॉलेज, कोचिंग आदि या सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती करते हैं। जालसाज महंगी जीवनशैली और लग्जरी गाडिय़ों व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल करते हैं, इस प्रकार दिखावे के प्रलोभन में आकर युवतियां ऐसे लोगों की बातों में आकर इनसे दोस्ती कर लेती हैं। कई बार जालसाजों के गिरोह में इनके सहयोग के लिए महिलाएं भी होती हैं।
शुरू में जालसाज का व्यवहार बेहद सहयोगात्मक एवं शराफत भरा होता है, जिससे ये युवतियों का विश्वास जीत लेते हैं। इसके बाद जालसाज युवतियों को पब, रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा इत्यादि जगहों पर ले जाकर लक्जरी जीवन शैली एवं नशे की लत लगवाकर नशे की हालत में इनका यौन शोषण करते हैं।
सावधानियां
- आपत्तिजनक, अंतरंग फोटो वीडियो अपने मोबाइल में निर्मित संग्रहित न करें और न ही किसी को करने दें।
- सोशल मीडिया पर या स्कूल कॉलेज आदि में युवतियां-महिलाएं बिना पूर्ण रूप से सत्यापित किए बिना किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें।
- किसी व्यक्ति की लक्जरी जीवन शैली के प्रलोभन में न आएं, ये दिखावा भी हो सकता है एवं किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें।
- ऑनलाइन मित्र से एकांत में अकेले मिलने न जाएं।
- इस प्रकार के अपराध घटित होने पर शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में या www.cybercrime.gov.in या Cyber Crime Help Line (Toll Free) नम्बर 1930 पर तत्काल की जानी चाहिए।
ऐसे स्थान अधिकतर इनके गिरोह के सदस्यों के ही होते हैं, जिनमें छुपे हुए कैमरे लगे होते हैं। जालसाज आपत्तिजनक स्थितियों की अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर युवतियों को ब्लैकमेल करते हैं एवं गिरोह के अन्य सदस्यों से यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करते हैं। पीडि़ताओं को सहेलियों एवं परिचित युवतियों को इनकी बताई जगहों पर लाने के लिए मजबूर कर उनका भी जबरन यौन शोषण एवं इसी प्रकार ब्लैकमेलिंग करते हैं, जिससे कई युवतियां इनका शिकार हो जाती हैं। कुछ प्रकरण में महिलाओं पर जबरन शादी, धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया जाता है एवं इन्हें मानव तस्करी व देह व्यापार जैसे अनैतिक कार्य में भी धकेला जा सकता है।