प्रतिवाद दिवस पर नहीं किया न्यायालयीन कार्य
सोहागपुर/राजेश शुक्ला। जबलपुर में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस अधिकारियों द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार की निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार रेखा गुजरे को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ता संघ ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बीके शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता भानु प्रकाश तिवारी, शेरखान मंगल सिंह रघुवंशी, ललित शर्मा, सतीश नामदेव, अमर सिंह, अखिलेश मालवीय आदि अधिवक्ता शामिल है। अधिवक्ताओं ने
म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद के आव्हान पर गुरुवार को न्यायालयीन कार्य नहीं किया एवं प्रतिवाद दिवस पर रहा।