नर्मदापुरम। जनजातीय कार्य विभाग (Tribal Affairs Department) के कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा (Girls Education Complex Pawarkheda) में अध्ययनरत छात्राओं की शिकायत पर उच्च माध्यमिक शिक्षक के विरुद्ध जांच के बाद रिपोर्ट भोपाल (Bhopal) भेजी गयी है।
छात्राओं की शिकायत के बाद उच्च माध्यमिक शिक्षक के विरुद्ध कार्यालय को प्राप्त शिकायत की जांच की गई थी। जांच उपरांत संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव कलेक्टर के माध्यम से आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश भोपाल की ओर भेजा गया है।