करीब एक वर्ष के इंतजार के बाद रेलवे स्टेशन को भी मिला नर्मदापुरम नाम

नर्मदापुरम। एक वर्ष से कुछ कम समय में आखिरकार होशंगाबाद रेलवे स्टेशन को भी इस नाम से छुटकारा मिल गया। अब रेलवे स्टेशन भी नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा।

रेलवे से आदेश मिलने के बाद रेलवे स्टेशन पर भी नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के नाम की पट्टिकाएं लगा दी गई हैं। पिछले वर्ष नर्मदा जयंती समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने की घोषणा की थी। इसके बाद शहर और जिले का तो नाम बदल दिया था। लेकिन केंद्र सरकार के अधीन विभागों के पास नर्मदापुरम का आदेश नहीं पहुंचा था। कई महीने तक केंद्रीय विभागों के उन दफ्तरों में होशंगाबाद नाम ही लिखा रहा। अब रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर होशंगाबाद की जगह नर्मदापुरम के लग गये हैं।

होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित कर नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन किए जाने की भारत सरकार द्वारा एनओसी (अनापत्ति) मिल गई है। रेलवे स्टेशन का नया कोड एनडीपीएम है। इसी नाम से रेलवे स्टेशन का नाम सर्च होगा और टिकट आदि की बुकिंग होगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: