अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 17 मार्च को, तैयारी अंतिम चरण में

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। अग्रवाल समाज इटारसी का निशुल्क अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 17 मार्च 2024, रविवार को साईं कृष्णा रिसोर्ट में होगा। आयोजन के लिए सामाजिक बंधु मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख क्षेत्रों में जाकर लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं। रोज 4 लोगों के ग्रुप अलग-अलग शहरों में जाकर सम्मेलन के लिए सामाजिक लोगों से जनसंपर्क कर बायोडाटा एकत्र कर रहे हैं। सम्मेलन के संयोजक राजेश अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 17 मार्च को इटारसी में होगा।

अग्रवाल समाज ने तरुण अग्रवाल मंडल, अग्रवाल महिला मंडल, बहूरानी मंडल, युवक दल, महासभा के सहयोग से यह आयोजन करने का निर्णय लिया है। परिचय फार्म हार्ड कॉपी में प्रिंट कराकर अथवा ऑनलाइन भी www.agrawalsamajitarsi.com से डाउनलोड कर भरे जा सकेंगे। या व्हाट्सएप मोबाइल नंबर 7999902138 पर भी भेजे जा सकेंगे। अंतिम तिथि 28 फरवरी रहेगी। मंडल अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल, सचिव राजेंद्र अग्रवाल, संयोजक राजेश आरबी अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष सतीश सांवरिया, पत्रिका संयोजक उमेश अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं।

सम्मेलन के लिए प्रचार समिति में संयोजक गौरव मित्तल, मंडल व सम्मेलन कोषाध्यक्ष अर्पित अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, सम्मेलन के सह संयोजक सत्यम अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, मनीष रामजीलाल, पुस्तिका सह संयोजक घनश्याम अग्रवाल, प्रियंक गोयल, अंशु अग्रवाल, प्रलभ अग्रवाल, प्रचार समिति सहसंयोजक दीपक जीडी अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, रंजीत अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष दीपक एच अग्रवाल, प्रवक्ता संजय शिल्पी, सह प्रवक्ता राहुल बसंत, भवन प्रभारी रवि अग्रवाल, सदस्य मनीष अग्रवाल, मुकेश जिंदल, मुकेश नर्मदा शामिल हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!