ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल इटारसी ने मनाया गणतंत्र दिवस

ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल इटारसी ने मनाया गणतंत्र दिवस

इटारसी। ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल इटारसी (All India Guard Council Itarsi) शाखा ने अपने कार्यस्थल अर्थात मालगाड़ी व सवारी गाड़ी के ब्रेक वान में झंडा फहरा कर गणतंत्र दिवस मनाया।

जैसा विदित है कि सभी कर्मचारियों के कार्यस्थल होते हैं, जहां पर झंडा फहरा कर इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, किंतु गार्ड का कार्यस्थल स्थाई नहीं होता है। उसका ब्रेक वान रोज गाड़ी के अनुसार बदलता रहता है, इस स्थिति में वह चाहकर भी इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने से वंचित रह जाता था।

इसके समाधान हेतु ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल ने पहल की और अपने कार्यस्थल अर्थात ब्रेक वान पर झंडा फहराकर व मिठाइयां बांटकर इस राष्ट्रीय पर्व को मानने का बीड़ा उठाया। इसी कड़ी में ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल इटारसी शाखा ने आज गाड़ी प्रबंधकों के द्वारा गाडिय़ों के ब्रेक वान में झंडा फहरा कर इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया।

इस अवसर पर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, सचिव स्नेह श्रीवास, उपाध्यक्ष अकील उद्दीन, सह कोषाध्यक्ष रिपुंजय कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी रविंद्र चौधरी के साथ मुख्य रूप से प्रताप पंडा, विनोद गोरे, पीके गौर, धर्मेंद्र जायसवाल, अशोक तिवारी, मुकेश रोकड़े, देवेंद्र सिंह पटेल, बीके साहू, नवीन पाटनकर, विश्वजीत सिंह, भोजराज कोडले व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!