जन अभियान परिषद की केसला में हुई बैठक

Post by: Aakash Katare

इटारसी। जन अभियान परिषद नर्मदापुरम के विकासखंड केसला की चयनित प्रस्फुटन समितियों की समीक्षा बैठक जनपद सभागृह में आयोजित की गई।

यह बैठक संभाग समन्वयक कौशल तिवारी जिला समन्वयक राजेश सिसोदिया, ब्लॉक समन्वयक अनिल बोबडे ने ली। सभा के शुरुआत में अनिल बोबडे ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों से आज तक की गतिविधियां की जानकारी ली। जिला समन्वयक राजेश सिसोदिया ने शासन की योजनाओं के बारे में बताया और आगामी आयोजनों को पर चर्चा की।

संभाग समन्वयक कौशलेश तिवारी ने लोगों को प्रेरित करने हेतु मार्गदर्शन दिया कि किस तरह से सभी पूर्व में योजना बना कर आगे बढ़ सकते हैं और अपने गावों के उत्थान के लिए काम कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अपने गावों को नशा मुक्त बनायें, पौधा रोपण ज्यादा से ज्यादा करें, ड्रॉप आऊट बच्चों को शिक्षा से पुन: जोड़ें, बेटी को शिक्षा के साथ साथ सुरक्षा संबंधी जानकारी भी दें। बैठक में सभी नवांकुर के प्रतिनिधि त्रिलोक मनवारे, कन्हैया सराठे, राकेश भट्ट, अभिषेक सैनी, विक्रम ठाकुर और परामर्शदाता सुमन सिंह एवं अजय मेहरा उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!