- – सांसद रहते राव उदय प्रताप सिंह ने दिलायी थी जिले को ये बड़ी उपलब्धियां
इटारसी। अमृत भारत योजना के अंतर्गत जिले के इटारसी, नर्मदापुरम और बानापुरा रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनेंगे। इन पर काम भी तेजी से चल रहा है। वर्तमान परिवहन और स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने यह बड़ी उपलब्धि सांसद रहते जिले को दिलायी थी। उनके प्रयासों से तीनों स्टेशनों पर अपग्रेड करने की योजना पर काम तेजी से चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली शिलान्यास किया है, इनमें इटारसी, नर्मदापुरम और बानापुरा भी शामिल थे।
यह काम किये जा रहे हैं
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों पर जो पुनर्विकास एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी उनमें सर्कुलेटिंग एरिया का विकास एवं स्टेशन भवन का सौंदर्यीकरण, स्टेशन प्रवेश द्वार का विकास, हाई लेवल प्लेटफार्म का प्रावधान, प्लेटफार्म कवर ओवर शेड की सुविधा, स्टेशन भवन के अग्रभाग का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। स्थानीय कला एवं संस्कृति के अनुरूप स्टेशन की आंतरिक साज सज्जा भी की जाएगी। इन स्टेशनों पर 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान है। रेलवे स्टेशनों पर बैठने की उत्तम व्यवस्था के साथ प्रतीक्षालयों का विकास किया जाएगा। ये सभी रेलवे स्टेशन दिव्यांग फ्रेन्डली बनाए जाएंगे। हर स्टेशन पर दिव्यांग शौचालय एवं रैम्प की व्यवस्था भी की जाएगी। बता दें कि रेल्वे की अधोसंरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) के उन्नयन हेतु इटारसी स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 29.9 करोड़ रुपए से पुनर्विकास किया जाएगा। नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र में ही करीब 48 करोड़ के कार्य हो रहे हैं जिसमें 29.9 करोड़ से इटारसी और करीब 19 करोड़ से नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होगा।
जिले की बात करें तो सिवनी बानापुरा में करीब 20 करोड़ से इसी योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होगा। इस तरह से जिले में करीब 68 करोड़ के कार्य हो रहे हैं। तत्कालीन सांसद और वर्तमान मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने संसदीय क्षेत्र में चार अन्य स्टेशनों को मिलाकर यहां 132 करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत कराये हैं जिन पर काम चल रहा है। इस योजनांतर्गत इटारसी स्टेशन की बिल्डिंग को आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है। यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है एवं सर्कुलेटिंग एरिया को नया स्वरूप दिया जा रहा है। रेलवे की नई डिजाइन के अनुसार अब सड़क से स्टेशन की बिल्डिंग के बीच में कोई अवरोध नहीं रहेगा।
रेलवे की सामने की दीवारें और नगर पालिका द्वारा आवंटित पक्की गुमटियां निश्चित समय अवधि में हटाई जाएंगी। दुकानों का पुनर्विविस्थापन किया जाएगा और यह कार्य नगर पालिका करेगी। जितने भी होर्डिंग एवं कच्ची दुकाने हैं वह सभी हटाई जाएगी। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से जल्द ही मुलाकात करेंगे एवं अपनी योजना की जानकारी देंगे।