नर्मदापुरम। संभाग क्रिकेट एसोसिएशन (Divisional Cricket Association) के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा (Anurag Mishra) ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अनिल परते स्मृति इंडर-18 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच हरदा (Harda) ने नर्मदापुरम को पराजित किया।
मैच में आज हरदा टीम ने अपने कल के स्कोर से आगे खेलते हुए 150 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दिग्विजय सिंह 34 रन, वंश राज 33 रन तथा संस्कार सारंग 33 रन का योगदान दिया। नर्मदा पुरम टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए विधान दुबे ने 29 रन देकर 5 विकेट लिए तथा लव दुबे ने दो विकेट का योगदान दिया। इसके पश्चात नर्मदा पुरम टीम ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए।
हरदा टीम की तरफ से दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए अक्षत सिंह सोलंकी ने सर्वाधिक 3 विकेट तथा वंशराज 3 विकेट का योगदान दिया। हरदा टीम ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 55 रन बनाए। इस तरह हरदा टीम ने नर्मदापुरम टीम को पहली पारी की 47 रनों की बढ़त के आधार पर पराजित किया। मैच के अंपायर सुनील कलोसिया एवं राजीव दुबे और चयनकर्ता सुनील शर्मा थे। प्रतियोगिता का दूसरा मैच बैतूल (Betul) एवं हरदा के बीच सुबह खेला जाएगा।