एनसीसी दिवस पर देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की

एनसीसी दिवस पर देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College) में संस्था की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) तथा एनसीसी प्रभारी मेजर धीरेंद्र शुक्ला (NCC in-charge Major Dhirendra Shukla) के मार्गदर्शन में 75 राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps) दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने देशभक्ति गीत, नाटक तथा भाषण द्वारा राष्ट्रीय एकता तथा देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी का मुख्य उद्देश्य अनुशासन, नेतृत्व और अटूट देशभक्ति जैसे मूल सिद्धांतों के साथ युवाओं को प्रशिक्षित करने का है।

हमारे महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स बहुत ही आगे प्रगति कर रहे हैं कई कैडेट्स राष्ट्रीय शिविरों में तथा गणतंत्र दिवस परेड में भाग ले चुके हैं। राष्ट्रव्यापी गतिविधि से लेकर एक भारत श्रेष्ठ भारत कैम्प, स्वच्छ भारत अभियान, हर घर तिरंगा चुनाव तक में एनसीसी कैडटों ने हर जगह अपना योगदान दिया है। इस अवसर पर एनसीसी बालिका इकाई प्रभारी श्रीमती श्रुति (Mrs. Shruti) तथा बड़ी संख्या में एनसीसी बालक तथा बालिकाएं उपस्थित रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!