नर्मदापुरम। नर्मदापुरम डिवीजन क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अनिल परते स्मृति अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 18 का उद्घाटन मुख्य अतिथि कपिल फौजदार एवं सुब्बू नागासुब्रमण्यम अय्यर (अमेरिकन क्रिकेट प्रीमियर लीग, शिकागो) ने किया।
नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच नर्मदापुरम जिला एवं हरदा जिला के मध्य प्रारंभ हुआ जिसमें नर्मदापुरम टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और प्रथम पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 104 रनों पर ऑल आउट हुई। हरदा टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए लव दुबे ने 28 प्रियव्रत पटेल ने सर्वाधिक 25 रन का योगदान दिया। हरदा की ओर से गेंदबाजी करते हुए वंश जाट ने सर्वाधिक 4 विकेट, अक्षत सोलंकी ,ध्रुव चौरे,अनुपम गीते ने 2-2 विकेट लिए।
हरदा टीम ने प्रथम पारी में बल्लेबाजी करते हुए आज के दिन के खेल के समाप्त होने तक 5 विकेट खोकर 112 रन बना लिए थे। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ राठौर 14 रन बनाकर नॉट आउट खेल रहे हैं। नर्मदापुरम की ओर से युवराज पटेल, जयजीत गुप्ता, ने 1-1 विकेट लिए। उद्घाटन के अवसर पर राजेश चौरे, योगेश परसाई, कुलभूषण मिश्रा, मनोहर बिलथरिया, दिलीप नामदेव, संजय यदुवंशी, अनंत तिवारी, सुनील शर्मा, सुमित परदेशी, अर्पण दुबे, वर्षा पटेल, शैलेंद्र सिंह पवार, आकाश चौरे आदि उपस्थित थे। मैच में अंपायर की भूमिका सुनील कलोसिया तथा विष्णु बोरासी ने निभाई, स्कोरर गजेन्द्र सलोकी हैं।